Who is Brij Bhushan Sharan Singh ? : देश को ओलंपिक्स से लेकर तमाम खेल मंचों पर गर्व करने का मौका देने वाले खिलाड़ी इन दिनों एक शख्स के इस्तीफे पर अड़ गए हैं. ये शख्स हैं भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh)... जिनके खिलाफ करीब 30 पहलवान जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं...उनके आरोप ऐसे हैं जिन्हें जानकर हर खेल प्रेमी का माथा शर्म से झुक जाए...इन नामचीन खिलाड़ियों ने बृजभूषण पर महिला रेसलर्स के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. हालांकि खुद ब्रजभूषण इसे साजिश बता रहे हैं.
बजरंग पूनिया (Bajrang Punia), साक्षी मलिक (Sakshi Malik), विनेश फोगाट (Vinesh Phogat), सरिता मोर (Sumit Mor) और सुमित मलिक (Sumit Malik) जैसे नामचीन ओलंपियन जिन बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं, वो हैं कौन? आइए समझते हैं बृजभूषण शरण सिंह के किरदार को
बृजभूषण शरण सिंह 11 साल से भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष हैं. अभी यूपी में कैसरगंज लोकसभा सीट (Kaiserganj Parliamentary Constituency) से सांसद हैं. वे 6 बार के सांसद हैं और कुश्ती का खूब शौक रखते हैं.
उनका गांव यूपी के गोंडा (Gonda) जिले के बिशनोहर में है. बचपन और जवानी में खूब कुश्ती की और फिर आया 1980 का दौर जब वह छात्र राजनीति में कूद पड़े. 1988 में जब राम मंदिर आंदोलन चरम (Ram Mandir Movement) पर था, तब वे बीजेपी में शामिल हुए. उग्र हिंदुत्व की इमेज ने उन्हें लोकप्रिय बना डाला.
बृजभूषण शरण सिंह ने 1991 में पहला चुनाव गोंडा संसदीय सीट (Gonda Parliamentary Constituency) से लड़ा और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. 2009 का लोकसभा चुनाव समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर कैसरगंज से ही जीता. हालांकि फिर एसपी से राहें अलग हो गईं. 2014 चुनाव से पहले वे बीजेपी में आए... 2014 और 2019 में भी अपनी सीट से जीतकर संसद पहुंचे.
बृजभूषण अयोध्या मामले (Ayodhya Case) में भी आरोपी बनाए गए. विवादित ढांचे को गिराने के मामले में भी आडवाणी (Lal Krishna Advani) समेत 40 लोगों पर आरोप तय किए गए थे और बृजभूषण उनमें से एक थे. हालांकि साल 2020 में वे बरी हो गए.
बृजभूषण इस कदर बेबाक हैं कि पार्टी लाइन से इतर जाकर राज ठाकरे (Raj Thackeray) और बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के खिलाफ भी मोर्चा खोल चुके हैं.
उनसे संबंधित एक वाक्या जो खासा चर्चित है वो है रांची का...जहां अंडर-15 नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप (National Wrestling Championship) में यूपी का एक पहलवान ज्यादा उम्र का निकला. जब वह मंच पर जाकर अतिथियों से मिन्नतें करने लगा तो बृजभूषण शरण सिंह ने उसे सरेआम थप्पड़ जड़ दिया था.