कौन बनेगा प्रधानमंत्री ? PK से लेकर योगेंद्र यादव तक...5 बड़े राजनीतिक पंडितों से जानें

Updated : Jun 01, 2024 17:46
|
Editorji News Desk

Lok Sabha Elections में BJP क्या जीत की हैट्रिक लगा पाएगी ? या INDIA गठबंधन की विपक्षी पार्टियां Modi का विजय रथ रोक लेंगी ? 4 जून को किसका होगा राजतिलक ? कौन होगा 2024 का किंग ? जैसे-जैसे 4 जून की तारीख नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे राजनीतिक गलियारों में ऐसे तमाम सवाल उठ रहे हैं. राजनीतिक पंडित भी चुनाव को लेकर अपने-अपने गणित बैठा रहे हैं.

abp news के मुताबिक, चुनावी समर के बीच कई राजनीतिक जानकारों और चुनावी रणनीतिकारों ने हार-जीत को लेकर अलग-अलग दावे और भविष्यवाणियां कीं. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर हों या फिर भारत जोड़ो अभियान से जुड़े योगेंद्र यादव या नरेश अरोड़ा...ये सभी चुनावी भविष्यवाणी कर चुके हैं. आइए, जानते हैं कि किस विश्लेषक ने आम चुनाव को लेकर क्या कुछ बताया: 

बिहार से नाता रखने वाले जन सुराज (Jan Suraaj) के संस्थापक प्रशांत किशोर का प्रेडिक्शन है कि,

  • 2019 के चुनाव के मुकाबले इस बार बीजेपी को बढ़त मिलेगी. 
  • पिछली बार बीजेपी को 303 सीटें मिली थीं और इस बार इससे 15 से 20 सीटें ज्यादा मिलेगी. 
  • हालांकि, उन्होंने ये भी कहा था कि बीजेपी 370 सीटों के आंकड़े पर नहीं पहुंच रही है पर बीजेपी 270 से नीचे भी नहीं जा रही.

स्वराज अभियान और भारत जोड़ो अभियान से जुड़े राजनीतिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव का दावा है कि-

  • बीजेपी को 272 सीट भी नहीं मिलेगी. 
  • भाजपा को 240 से 260 सीटें मिल सकती हैं. 
  • अगर भाजपा की सीटें 300 से कम आती हैं तो जनता को ये पता चल जाएगा कि भाजपा की लहर नहीं है. 
  • अगर भाजपा की 299 सीटें भी आती हैं तो ये उनकी नैतिक हार है. 
  • ऐसे में ये माना जाएगा कि चुनाव तो हार गए लेकिन अब जोड़-तोड़ कर सरकार बना लेंगे.

पॉलिटिकल एनालिस्ट नरेश अरोड़ा का कहना है कि,

  • 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के मुकाबले बीजेपी को कुछ सीटों का फायदा हो सकता है. 
    कुछ राज्यों में भाजपा को नुकसान हो रहा है पर...
  • पूर्वी और दक्षिणी राज्यों में भाजपा को फायदा भी होगा.
  • ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में भाजपा को फायदा होगा. 
  • यहां तक कि यूपी में भी और सीटें बढ़ सकती हैं. 
  • हालांकि, भाजपा को कर्नाटक, राजस्थान और पंजाब में नुकसान झेलना पड़ सकता है पर ये नुकसान बड़ा नहीं होगा.  

दिल्ली में सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसायटीज (CSDS) के प्रोफेसर संजय कुमार ने लोकसभा चुनाव 2024 का अनुमान है कि, 

  • 'पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी की इस चुनाव में कोई लहर नहीं है. 
  • विभिन्न राज्यों में बीजेपी को लेकर तरंगे जरूर हैं पर कहीं-कहीं विरोध भी है. 
  • उन्होंने कहा था कि बीजेपी की तरंग तो नहीं है.
  • पर वो अच्छी खासी सीटें ला सकती हैं. 
  • चुनाव में कांग्रेस को फायदा हो सकता है. 

वहीं, राजनीतिक विश्लेषक तन्वी पुरुथी के मुताबिक, 

  • बीजेपी को आसानी से बहुमत मिल रहा है.
  • बीजेपी और उनके सहयोगी 300 से ज्यादा सीटें जीतने वाले हैं. 
  • बीजेपी को तमिलनाडु में दो, यूपी में 64 सीटें मिलेंगी 
  • BJP को मध्य प्रदेश में 26-28, राजस्थान में 24 सीटों मिलेंगी 
  • गुजरात में उतनी सीटें आएंगी, जितनी कि 2019 में मिली थीं. 
  • यानी 26 की 26 सीटें बीजेपी को मिलेगी. 
  • दिल्ली में सभी सात, बिहार में 40 में से 17.
  • पश्चिम बंगाल में बीजेपी को 19 से 20 सीटें मिलेंगी.
  • महाराष्ट्र में 22 सीटें हासिल हो सकती हैं.

5 राजनीतिक पंडितों के प्रेडिक्शन पर नजर डालें तो इनमें से तीन...फिर एक बार, मोदी सरकार बनने का दावा कर रहे हैं. जबकि दो का मानना है कि इस चुनाव में विपक्ष फायदे में रहने वाला है. देश की सत्ता के सिंहासन पर किसका होगा कब्जा ये जानने के लिए आप 4 जून को बने रहना editorji के साथ.

ये भी पढ़ें: EVM तालाब में फेंकी, देसी बम मिला...West Bengal में चुनाव के दौरान फिर हिंसा

Prashant Kishor

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास