Muslim सांसदों की संख्या देश में लगातार क्यों हो रही कम, क्या है माजरा?

Updated : Jun 08, 2024 15:37
|
Editorji News Desk

Muslim MPs in India: भारत की संसद के अंदर मुस्लिम सांसदों की संख्या लगातार घट रही है. साल 2024 में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. जहां 2019 के लोकसभा चुनावों में 26 मुस्लिम उम्मीदवार जीतकर संसद पहुंचे थे. वहीं 2024 में ये आंकड़ा कम होकर 24 हो गया है.

इसकी बड़ी वजह मुस्लिम उम्मीदवारों की संख्या में कमी आना भी है. साल 2019 में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने 115 मुसलमानों ने टिकट दिया था. लेकिन, 2024 में ये संख्या घटकर 78 रह गई.

ऐसे में ये जानने की भी जरूरत है कि आखिर राजनीतिक पार्टियां मुस्लिम उम्मीदवारों को कम टिकट क्यों दे रही हैं ? दरअसल, किसी भी उम्मीदवार को टिकट देते वक्त-

  • पार्टी की विचारधारा भी मायने रखती है.
  • निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवार के कंट्रोल के मायने होते हैं.
  • उम्मीदवार के प्रभाव और बैकग्राउंड पर विचार होता है.
  • क्षेत्र में वोटर्स की जाति, धर्म पर भी मंथन होता है.

वहीं, मुस्लिम सांसदों को टिकट देने के मामले में मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने 2024 के चुनाव में 35 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे, जो सभी पार्टियों में सबसे ज्यादा थे. हालांकि, वो अलग बात है कि पार्टी कोई भी सीट जीतने में नाकाम रही है.

इन सबके बीच आइए एक नजर में जानते हैं कि सबसे कम और सबसे ज्यादा मुस्लिम सांसद किस लोकसभा में रहे?

  • 1980 में सबसे ज्यादा 49 मुस्लिम सांसद चुकर लोकसभा पहुंचे थे.
  • जबकि 2014 में चुनाव जीतने वाले मुस्लिम सांसदों की संख्या सिर्फ 23 थी.

2024 में जो 24 मुस्लिम सांसद चुनाव जीते हैं. उनमें पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा सांसद हैं.-

  • पश्चिम बंगाल से 6 मुस्लिम सांसद जीते
  • यूपी से 5 मुस्लिम सांसद संसद पहुंच रहे हैं
  • जम्मू-कश्मीर से 3
  • केरल से 3
  • असम से 2
  • तेलंगाना, बिहार, कर्नाटक, लद्दाख, लक्ष्यद्वीप और तमिलनाडु से एक-एक मुस्लिम सांसद लोकसभा पहुंचे हैं.

2024 के चुनाव में जीतने वाले बड़े मुस्लिम चेहरों पर नजर डालते हैं और जानते हैं उनकी पार्टी और निर्वाचन क्षेत्र कौन सा है ?

  • असदुद्दीन औवेसी, AIMIM, हैदराबाद
  • तारिक अनवर, कांग्रेस, कटिहार, बिहार
  • इमरान मसूद, कांग्रेस, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
  • इकरा चौधरी, समाजवादी पार्टी, कैराना, यूपी
  • अफजाल अंसारी, समाजवादी पार्टी, गाजीपुर, UP
  • युसूफ पठान, TMC, बहरामपुर, प. बंगाल

ये भी पढ़ें: Kangana को थप्पड़ मारने वाली महिला जवान बोलीं 'मेरी मां प्रदर्शन पर ...' देखें वीडियो

Lok Sabha Election Results

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास