Muslim MPs in India: भारत की संसद के अंदर मुस्लिम सांसदों की संख्या लगातार घट रही है. साल 2024 में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. जहां 2019 के लोकसभा चुनावों में 26 मुस्लिम उम्मीदवार जीतकर संसद पहुंचे थे. वहीं 2024 में ये आंकड़ा कम होकर 24 हो गया है.
इसकी बड़ी वजह मुस्लिम उम्मीदवारों की संख्या में कमी आना भी है. साल 2019 में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने 115 मुसलमानों ने टिकट दिया था. लेकिन, 2024 में ये संख्या घटकर 78 रह गई.
ऐसे में ये जानने की भी जरूरत है कि आखिर राजनीतिक पार्टियां मुस्लिम उम्मीदवारों को कम टिकट क्यों दे रही हैं ? दरअसल, किसी भी उम्मीदवार को टिकट देते वक्त-
वहीं, मुस्लिम सांसदों को टिकट देने के मामले में मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने 2024 के चुनाव में 35 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे, जो सभी पार्टियों में सबसे ज्यादा थे. हालांकि, वो अलग बात है कि पार्टी कोई भी सीट जीतने में नाकाम रही है.
इन सबके बीच आइए एक नजर में जानते हैं कि सबसे कम और सबसे ज्यादा मुस्लिम सांसद किस लोकसभा में रहे?
2024 में जो 24 मुस्लिम सांसद चुनाव जीते हैं. उनमें पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा सांसद हैं.-
2024 के चुनाव में जीतने वाले बड़े मुस्लिम चेहरों पर नजर डालते हैं और जानते हैं उनकी पार्टी और निर्वाचन क्षेत्र कौन सा है ?
ये भी पढ़ें: Kangana को थप्पड़ मारने वाली महिला जवान बोलीं 'मेरी मां प्रदर्शन पर ...' देखें वीडियो