why Rajesh Khanna and Dimple Kapadia didn’t divorce each other? : राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की शादी 1973 में हुई थी. शादी के वक्त डिंपल कपाड़िया 15 साल की थीं और राजेश खन्ना 31 साल के. शादी के कुछ ही सालों में दोनों के रिश्ते में मनमुटाव हुआ, दूरियां भी रहीं लेकिन सवाल ये है कि आखिर क्यों दोनों ने तलाक नहीं लिया? आइए इसी सवाल का जवाब जानते हैं...
1973 में अंजू महेंद्रू से ब्रेकअप (Rajesh Khanna and Anju Mahendru Break Up) के बाद राजेश खन्ना ने ज्यादा इंतजार नहीं किया. कुछ ही दिन बाद मुंबई के जुहू में समंदर किनारे आधी रात को वह डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) के साथ रोमांटिंक वॉक पर निकले थे और अचानक वहीं डिंपल को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. इसका अंदाजा डिंपल को बिल्कुल नहीं था. राजेश और डिंपल ने अचानक जिस शादी (Rajesh Khanna and Dimple sudden Marriage) के रिश्ते में एंट्री ली थी, वह कुछ ही साल में ऐसे मोड़ पर पहुंच गई कि डिंपल राजेश से अलग रहने लगीं... दूरियां हुईं लेकिन फिर भी दोनों के बीच तलाक नहीं हो पाया. आइए आज जानते हैं डिंपल और राजेश खन्ना के रिश्ते की इसी सच्चाई को... आखिर दोनों ने क्यों नहीं लिया तलाक?
1973 ही वह साल था जब बॉबी फिल्म रिलीज हुई थी. इसकी शूटिंग के वक्त से ही ऋषि और डिंपल की नजदीकियां बढ़ चुकी थीं. तब डिंपल और ऋषि कपूर के अफेयर की खबरें इंडस्ट्री में जोरों पर थीं. राजेश एक रात 15 साल की डिंपल को समंदर किनारे ले गए और प्रपोज किया... डिंपल ने हामी भरी और ऋषि कपूर की दी हुई अंगूठी वहां फेंक दी थी.
बचपन से वह जिस स्टार की फैन थीं, जिसे पाने की चाहत देश की हर लड़की की थी, वो आज डिंपल से शादी करना चाहता था. वो भी जल्द से जल्द... शायद यही वजह रही होगी कि डिंपल ने शादी के लिए तुरंत हां कर दी.
राजेश खन्ना को जल्द शूटिंग पर शहर से बाहर जाना था इसलिए तय किया गया कि आने वाले हफ्ते में ही राजेश खन्ना और डिंपल शादी कर लेंगे. सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि शादी के कार्ड छपवाने का टाइम भी नहीं था.
मेहमानों को टेलीग्राम भिजवाया गया... जिसपर लिखा गया था- राजेश खन्ना और डिंपल की शादी है, आइएगा... और जगह का नाम लिखा हुआ था...
राजेश खन्ना की शादी की खबर ने इंडस्ट्री को हैरत में डाल दिया था लेकिन डिंपल और राजेश खन्ना के मनमुटाव की खबरों ने इंडस्ट्री को उतना हैरान नहीं किया था.
राजेश और डिंपल की शादी 1973 में हुई थी. राजेश डिंपल से 15 साल बड़े थे और डिंपल तब 15 बरस की ही थीं... इस शादी से दोनों के दो बेटियां ट्विंकल और रिंकी खन्ना हुईं. हालांकि, शादी जल्द ही मुश्किल दौर में आ गई क्योंकि राजेश को डिंपल का फिल्मों में काम करना पसंद नहीं था.
नतीजा ये हुआ कि दोनों अलग अलग रहने लगे... दोनों के अलग होने के बाद डिंपल और सनी देओल के अफेयर की खबर सामने आई. ऐसा बताया गया कि दोनों एक दूसरे को बेहद प्यार करने लगे थे. हालांकि इस प्रेम कहानी के बारे में कहा जाता है कि ये आज भी कायम है लेकिन तब सनी ने अपनी पत्नी को डिंपल के लिए तलाक नहीं दिया था. सनी के फैसले से डिंपल परेशान हो गई थीं.
डिंपल और सनी ने अर्जुन, मंजिल मंजिल, आग का गोला, गुनाह और नरसिम्हा जैसी फिल्मों में काम किया था और यहीं से उनकी लव लाइफ शुरू हुई....
सनी ने जहां अपनी बीवी को तलाक नहीं दिया वहीं, राजेश खन्ना डिंपल से अलग होकर टीना मुनीम संग प्यार की पतवार पर सवार हो चुके थे...
80 के दशक में डिंपल और राजेश दोनों शादी तोड़ना चाहते थे और तलाक लेना चाहते थे लेकिन डिंपल की मांग थी कि उनकी बेटियों की फाइनेंशियल सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखा जाए. जब राजेश खन्ना इस मांग को टालते नजर आए तो डिंपल ने भी तलाक के कागजात पर साइन करने से इनकार कर दिया.
उधर, टीना को उम्मीद थी कि राजेश, डिंपल को तलाक देकर उनसे शादी करेंगे लेकिन साल गुजरते रहे और रिश्ते पर शादी का दबाव भी बढ़ता गया... आखिरकार टीना को ही ब्रेकअप करना पड़ा.
ये भी देखें- Sunny Deol Birthday : डिंपल - सनी देओल ने कर ली थी शादी? क्या है सीक्रेट रिश्ते का सच! | Jharokha 19 Oct