दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (68th National Film Awards) का ऐलान किया गया. बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड 'तुलसीदास जूनियर' को मिला हैं और बेस्ट पापुलर फिल्म के लिए अवॉर्ड फिल्म 'तान्हाजी द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji) के नाम रहा.
एक्टर सूर्या को फिल्म 'सोरारई पोटरू' और अजय देवगन को फिल्म 'तान्हाजी द अनसंग वॉरियर' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है और अपर्णा बालमुरली को फिल्म 'सोरारई पोटरू' के लिए ही बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. बेस्ट गीतकार का अवॉर्ड- मनोज मुन्तशिर को सायना के लिए दिया गया.
बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड के आर सचिदानंदन को मलयालम फिल्म 'एके अय्यप्पनम कोशियुम' के लिए मिला है. बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का अवॉर्ड जीवी प्रकाश के नाम गया, उन्हें फिल्म 'सोरारई पोटरू' के लिए यह अवॉर्ड मिला.
बात करें सपोर्टिंग रोल की, तो सपोर्टिंग रोल के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड बीजू मेनन को मिला और लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली को इसी कैटेगरी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब मिला हैं.
राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए 10 सदस्यीय जूरी की अध्यक्षता हिंदी फिल्मकार विपुल शाह ने की. जूरी के सदस्य धरम गुलाटी ने पुरस्कारों की घोषणा की.
ये भी देखें : Ranbir Kapoor ने की Prabhas की तारीफ, पैन इंडिया स्टार में Prabhas को बताया फेवरेट