एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) लंबे ब्रेक के बाद एक बार फिर एक्टिंग के मैदान में उतर चुकी है. अनुष्का ने अपनी चर्चित फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ (Chakda ‘Xpress) का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है. फिल्म में अनुष्का शर्मा ने मशहूर महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) का किरदार निभाया है.
फिल्म विश्व क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज महिला गेंदबाजों में से एक झूलन गोस्वामी के शानदार सफ़र को दिखाएगी. जिन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए कई बाधाओं को पार किया और कई महिलाओं को प्रेरित किया.
फिल्म के प्रोमो में अनुष्का क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के किरदार में और बंगाली एक्सेंट में एक डायलॉग बोलती नज़र आ रही हैं.
ये भी देखें : Shilpa Shetty पति राज कुंद्रा संग पहुंची साईं दरबार, शेयर किया वडियो
अनुष्का शर्मा और उनके भाई कर्णेश शर्मा की क्लीन स्लेट फिल्मज़ द्वारा निर्मित, ‘चकदा एक्सप्रेस’ का निर्देशन प्रोसित रॉय द्वारा किया गया है. अनुष्का शर्मा की यह फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. फिलहाल, इस फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है.
अनुष्का शर्मा की आखिर फिल्म ‘जीरो’ (Zero) थी, जिसमें वे शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के अपोजिट नजर आई थीं. यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी.