बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shety) अपने पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के साथ साईं दरबार में हाजिरी लगाने शिरडी पहुंचीं. यहां से एक वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वीडियो में पिंक कलर की सलवार कमीज पहने शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा के संग नजर आ रही हैं. दोनों पति-पत्नी शिरडी वाले साईं बाबा के दरबार में पूजा करते नजर आ रहे हैं. दोनों हाथ जोड़े साईं प्रतिमा की ओर देख रहे हैं.
इस दौरान दोनों ने कोरोना को लेकर सतर्कता बरतते हुए चेहरे पर काले रंग का मास्क भी पहना हुआ है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'सबका मालिक एक.. श्रद्धा और सबुरी.. ओम साईं राम. शिल्पा के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को दो घंटे के अंदर साढ़े चार लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
ये भी देखें : Varun Dhawan ने मुंबई में कोविड के मौजूदा हालात पर शेयर किया फनी पोस्ट, लिखा सभी के दोस्त संक्रमित
माना जा रहा है कि ऐक्ट्रेस रिएलिटी शो 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में नजर आ रही अपनी बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) का सपोर्ट कर रही हैं. और उनकी जीत की कामना कर रही हैं.
शिल्पा शेट्टी के साथ उनके राखी भाई राजीव अदादिया भी शिरडी में साईं बाबा के दर्शन करने पहुंचे. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शिल्पा के साथ फोटो शेयर की है और लिखा है कि इस साल की शुरुआत साईं बाबा के आशीर्वाद के साथ कर रहे हैं.