Aamir Khan Football Video: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्टर मॉनसून का मजा लेते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में वो अकेले नहीं बल्कि उनके बेटे भी आजाद खान (Azad) भी पापा के साथ झमाझम बारिश में फुटबॉल खेलते नजर आए.
आमिर ने फैंस को अपने इस फुटबॉल सेशन की झलक सोशल मीडिया पर दिखाई है. वीडियो में आमिर ब्लैक टी-शर्ट और पैंट में नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर कर आमिर ने कैप्शन में लिखा- 'मस्ती और ढेर सारी बारिश.' दोनों पार्किंग एरिया के छोटे से स्पेस में फुटबॉल खेल रहे हैं और एक-दूसरे की कंपनी इंजॉय करते दिख रहे हैं.
आमिर और आजाद के बीच की ये बॉन्डिंग फैंस को काफी पसंद आ रही है. फैंस वीडियो की खूब तारीफ कर रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज के लिए तैयारियां कर रहे हैं. ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ये फिल्म फॉरेस्ट गंप का ऑफिशियल रीमेक है. इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर, मोना सिंह, नागा चैतन्य जैसे कई स्टार अहम रोल निभाते नजर आएंगे.
ये भी देखें : Fukrey 3 की शूटिंग हुई खत्म, निर्माता मृगदीप लांबा ने थैंक्यू नोट शेयर कर कहा- वो इस मस्ती को याद रखेंगे