बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के बाद अब मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) के घर हैदराबाद पहुंचे. राम चरण और उनकी वाइफ उपासना कामिनेनी आमिर की खूब मेजबानी की. उपासना ने इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें रामचरण, आमिर और उपासना एक साथ नजर आ रहे हैं.
आमिर अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के वीएफएक्स के लिए हैदराबाद पहुंचे थे. जैसे ही राम चरण को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने फौरन आमिर को अपने घर डिनर के लिए इन्वाइट कर दिया.
राम चरण की पत्नी ने सलमान खान (Salman Khan) और पूजा हेगड़े वाली तस्वीर भी शेयर की है. इससे पहले पूजा और सलमान राम चरण से मुलाकात के लिए उनके घर पहुंचे थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर जल्द ही फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनके साथ करीना कपूर भी नजर आएंगी. ये फिल्म 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Koffee With Karan 7 Promo : शो पर आने के लिए सेलेब्स की मिन्नते करते दिखे करण, देखिए शो का नया प्रोमो