आमिर खान (Aamir Khan)ने एक बड़ी कहानी के बारे में बात करते हुए सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज शेयर किये थे, जिसे देखकर दर्शक कन्फ्यूज थे कि आखिर कहानी है क्या? तो इस सस्पेंस से पर्दा उठ चुका है. दरअसल फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (laal singh chaddha) का पहला गाना 'कहानी' (Kahani)रिलीज हो गया है. इस गाने को आवाज दी है मोहन कन्नन ने. गाने के खूबसूरत बोल अमिताभ भट्टाचार्य के हैं और म्यूजिक मैस्ट्रो प्रीतम ने इसे कंपोज किया है.
ये भी देखें:Kabhi Eid Kabhi Diwali: दूसरी बार बड़े पर्दे पर साथ दिखेगी Salman Khan और Aayush Sharma की जोड़ी
खास बात ये है कि इस सॉन्ग का केवल ऑडियो रिलीज किया गया है. गाने का वीडियो नहीं आया है. 3 मिनट 27 सेकेंड का यह गाना दर्शकों का दिल जीत रहा है. लाल सिंह चड्ढा आमिर खान प्रोडक्शंस, किरण राव और वायकॉम18 स्टूडियोज द्वारा निर्मित है. इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर खान भी नजर आने वाली हैं.