बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा (Aayush Sharma)को फैमिली ड्रामा फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' के लिए कास्ट किया गया है. बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) को ईद पर फिल्म रिलीज के लिए जाना जाता है. हालांकि इस बार उनकी फिल्म का नाम ही 'कभी ईद कभी दीवाली है'. इस फिल्म में अब सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की एंट्री भी हो चुकी है. बता दें कि आयुष शर्मा की शादी सलमान की बहन अर्पिता खान के साथ हुई है. ये दूसरी बार होगा जब आयुष और सलमान एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं. इससे पहले ये जोड़ी अंतिम द फाइनल ट्रुथ में साथ नजर आई थी.
ये भी देखें:Jhalak Dikhhla Jaa 10: 'झलक दिखला जा' में जज बनेंगे Shah Rukh-Kajol? शो को लेकर आई बड़ी खबर
सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' का साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं तो वहीं इसके निर्देशन की कमान फरहाद सामजी ने संभाली है. वैसे तो भाईजान अपनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार वह अपने दर्शकों को गुदगुदाने वाले हैं.