बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan ) फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) के बाद जल्द ही दूसरी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान की अगली फिल्म शेड्यूल है. ये फिल्म स्पोर्ट्स ड्रामा बेस्ड होगी. आर एस प्रसन्ना की इस फिल्म की शूटिंग आमिर सितंबर से शुरू कर देंगे. ये फिल्म साल 2018 में आई स्पैनिश फिल्म ‘कैम्पियंस’ (Campeones) से इंस्पायर है.
ये टेंपरामेंटल बास्केटबॉल कोच की कहानी है. पूरी फिल्म कोच के ईर्द-गिर्द ही रची गई है. कोच स्पेशल ओलंपिक के लिए इंटलेक्चुएली डिसएबल्ड लोगों की एक टीम बनाता है. इसकी अधिकतर शूटिंग आउटडोर होनी है. फिल्ममेकर्स बारिश के दिनों में शूटिंग से बचना चाह रहे हैं.
ये भी देखें : Vidya Balan ने शुरू की अगली फिल्म Neeyat की शूटिंग, ओटीटी प्लैटफॉर्म पर होगी रिलीज
आमिर और करीना कपूर स्टारर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म का गाना 'मैं कि करां' 12 मई को रिलीज होने वाला है. ये फिल्म अगस्त में रिलीज होगी.