विद्या बालन (Vidya Balan) ने अपने अगले प्रोजेक्ट 'नीयत' ( Neeyat) की शूटिंग शुरू कर दी है. इस मर्डर मिस्ट्री का डायरेक्शन अनु मेनन कर रही हैं.
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अनु और विक्रम मल्होत्रा के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हाल के दिनों में पढ़ी गई सबसे एट्रेक्टिव स्क्रिप्ट में से एक की शूटिंग शुरू करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं, मेरे कुछ पसंदीदा लोगों के साथ. शूटिंग शुरू.'
ये पहली बार नहीं है जब विद्या बालन अनु मेनन के साथ काम कर रही हैं. उन्होंने इससे पहले अनु के साथ 'शकुंतला देवी' में काम किया था. 'नीयत' सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्म होगी, जिसकी शूटिंग यूके में शुरू हुई है. फिल्म में विद्या बालन जासूस मीरा राव की भूमिका निभाती नजर आएंगी.
बीते काफी समय से विद्या बालन की फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं और अब फिल्म ‘नीयत’ भी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
ये भी देखें : Kapil Sharma ने Kartik Aaryan से पूछे मजेदार सवाल, एक्टर ने अपने जवाब से कर दी कॉमेडियन की बोलती बंद
विद्या बालन के अलावा इस फिल्म में शहाणा गोस्वामी, शशांक अरोड़ा, नीरज काबी, राम कपूर, मीता वशिष्ठ अमृता पुरी और प्राजक्ता कोली नजर आएंगे.