किरण राव (Kiran Rao) अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी. खास बात ये है कि इस प्रोजेक्ट को आमिर खान (Aamir Khan) प्रोड्यूस कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, जब किरण ने आमिर को फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई तो उन्हें पसंद आई और वो फिल्म को प्रोड्यूस करने के लिए तैयार हो गए.
ये भी देखें:Rajkumar Hirani की अगली फिल्म में होंगे Varun Dhawan, जानिए क्या है फिल्म का टाइटल?
फिल्म का पहला शेड्यूल 20 जनवरी तक शूट किया जाएगा जिसके बाद महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में प्रोडक्शन फिर से शुरू होगा. किरण 15 अप्रैल तक शूट खत्म करना चाहती है. एक दशक पहले किरण ने ‘धोबी घाट’ (Dhobi Ghat) से निर्देशन में डेब्यू किया था.
करीब 15 साल तक साथ रहने के बाद 3 जुलाई 2021 को आमिर और किरण ने तालाक की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था, हम अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं जिसमें हम पति –पत्नी की तरह नहीं लेकिन को पेरेंट और परिवार के रूप में एक- दूसरे का साथ निभाएंगे. जहां एक तरफ आमिर किरण की फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं, वहीं, किरण राव भी आमिर खान की अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को प्रोड्यूस करने वाली निर्माताओं में से एक है. ये हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक है.