एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने आगरा जेल में कैदियों से किया अपना वादा पूरा किया और अपनी अपकमिंग फिल्म 'दसवीं' (Dasvi) की पहली स्क्रीनिंग आगरा सेंट्रल जेल में की. एक्टर ने फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान की एक वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है.
वीडियो में अभिषेक एक साल पहले कैदियों से फिल्म की पहली स्क्रीनिंग जेल में कराने वादा करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद टीम स्क्रीनिंग की तैयारी करती नजर आ रही है. वीडियो में अभिषेक के साथ उनकी को-स्टार निमरत कौर (Nimrat Kaur) और यामी गौतम (Yami Gautam)भी नजर आ रही हैं.
ये भी देखें :Samantha Ruth Prabhu ने किया ऐसा वर्कआउट कि Arjun Kapoor के छूटे पसीने
वीडियो शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा-'वादा तो वादा होता है. कल रात मैं एक साल पहले किए गए एक वादे को पूरा करने में कामयाब रहा. हमारी फिल्म दसवीं की पहली स्क्रीनिंग आगरा सेंट्रल जेल की सुरक्षा में लगे कर्मचारियों और कैदियों को के लिए आयोजित की गई.'
तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी पॉलिटिकल कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘दसवीं’ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 7 अप्रैल, 2022 को स्ट्रीम होगी.