एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) हाल ही में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) से मिले अटैक चैलेंज (Attack Challenge) को पूरा करते हुए नजर आईं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक हार्डकोर वर्कआउट वीडियो शेयर किया, जिसमें वो जमकर पसीने बहा रही हैं और कड़ी मेहनत के साथ एक्सरसाइज कर रही हैं. सामंथा का वीडियो देख कर सेलेब्स से लेकर फैंस तक सब एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं.
सामंथा ने चैलेंज को आगे बढ़ाया हुए अर्जुन कपूर को नॉमिनेट किया है. वीडियो शेयर कर कैप्शन में सामंथा ने लिखा, 'मुझे चुनौती देने के लिए थैंक्यू @tigerjackieshroff! हेयर यू गो!! मैं आगे @arjunkapoor को #attackchallenge लेने के लिए नॉमिनेट करती हूं.'
ये भी देखें :Pathan की शूटिंग पूरी होने पर Shah Rukh Khan ने फैंस के साथ लीं सेल्फी, वायरल हुईं तस्वीरें
इस पर अर्जुन कपूर ने वीडियो पर कमेट कर हंसते हुए इमोजी के साथ मजाकिया अंदाज में कहा, 'मेरे पास निश्चित रूप से ये जिम नहीं है...'
दरअसल, जैकलीन फर्नांडिज, रकुल प्रीत सिंह और जॉन अब्राहम अपनी अपकमिंग फिल्म अटैक को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया पर चैलेंज थ्रो कर रहे हैं. रकुल ने इसे शुरू किया था अब टाइगर श्रॉफ से होते हुए ये चैलेंज सामंथा तक आ पहुंचा है . इस चैलेंज को सामंथा ने वाकई बेहतरीन तरीके से निभाया है.