मशहूर एक्टर और स्क्रीनराइटर शिव कुमार सुब्रमण्यम (Shiv Kumar Subramaniam) का निधन हो गया. शिव कुमार सुब्रमण्यम लंबे वक्त से कैंसर से पीड़ित थे. शिव कुमार सुब्रमण्यम लंबे वक्त से कैंसर से पीड़ित थे. शिव सुब्रमण्यम ने परिंदा (1989) और हजारों ख्वाहिशों ऐसी (2005) जैसी उम्दा फिल्मों का स्क्रीन प्ले लिखा था. बीते साल शिव सुब्रमण्यम को मीनाक्षी सुंदरेश्वर फिल्म में देखा गया था. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा अहम भूमिका में नजर आई थीं. उन्हें 'परिंदा' में सर्वश्रेष्ठ पटकथा के लिए फिल्मफेयर और 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' के लिए सर्वश्रेष्ठ कहानी के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. वहीं शिव कुमार तीन पत्ती, प्रहार, 2 स्टेट्स और रानी मुखर्जी स्टारर हिचकी में नजर आ चुके थे.
ये भी देखें:कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज Guilty Minds का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानिए कब रिलीज होगी सीरीज
एक्टर शिव कुमार सुब्रमण्यम ने 2 महीने पहले ही अपने बेटे को खोया था. उनके बेटे का ब्रेन ट्यूमर कि वजह से निधन हुआ था और अब उन्होंने भी दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. उनके निधन की खबर से इंडस्ट्री में दुख का माहौल है. फिल्ममेकर हंसल मेहता और अशोक पंडित ने शिव कुमार सुब्रमण्यम के निधन पर दुख जताया है.