प्राइम वीडियो की पहली कोर्ट रूम (Court room dram) ड्रामा सीरीज 'गिल्टी माइंड्स' (Guilty Minds) का ट्रलेर रिलीज कर दिया गया है. दो युवा और महत्वाकांक्षी वकीलों की जर्नी को बयां करता है. इस कोर्ट रूम ड्रामा में श्रिया पिलगांवकर और वरुण मित्रा युवा वकीलों की भूमिकाओं में हैं.
सीरीज इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स, कास्टिंग काउच और जुवेनाइल क्राइम जैसे मुद्दों पर अदालती कार्यवाही को दिखाएगी. श्रिया एक आदर्शवादी वकील के किरदार में हैं जबकि वरुण जिंदगी के ब्लैक एंड व्हाइट पक्ष के बीच वाले एरिया में यकीन करता है.
शेफाली भूषण के निर्देशन में बनी इस सीरीज में श्रिया पिलगांवकर और वरुण मित्रा के अलावा शक्ति कपूर, सतीश कौशिक और कुलभूषण खरबंदा जैसे सीनियर कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.
ये भी देखें :क्या Neetu Kapoor ने पहले ही अपने बेटे Ranbir Kapoor की शादी के लिए पसंद किए कपड़े?
जयंत दिगंबर सोमालकर के सह-निर्देशन (co-direction) में बनी गिल्टी माइंड्स 22 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.