कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (sunil grover) की हार्ट सर्जरी हुई हैं. मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में उन्हें भर्ती कराया गया था. जहां पर उनका ऑपरेशन किया गया. बताया जा रहा है कि उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो उनके दिल में ब्लॉकेज थी और इसी के चलते उनकी सर्जरी की गई. इसका इलाज काफी वक्त पहले कराना था, लेकिन काम की वजह से सर्जरी में देरी हुई.
उनकी सर्जरी की खबर सुन कर सुनील के फैंस काफी परेशान हो गए हैं. सब उनकी सेहत की दुआ कर रहे हैं. फिलहाल सभी इस बात की दुआ कर रहे हैं कि सुनील जल्दी से ठीक होकर घर आ जाएं और फिर से सब को हंसाने के लिए फिट होकर काम पर वापस लौटें. सिमी ग्रेवाल ने उनकी हेल्थ में तेजी से सुधार की दुआ की है.
अपनी धमाकेदार एक्टिंग से सुनील ने गब्बर से लेकर सलमान खान के साथ फिल्म भारत और पटाखा जैसी शानदार फिल्में की हैं. वेबसीरीज तांडव में उनका रोल सभी ने खूब पसंद किया था. पिछले महीने उन्हें फिल्मफेयर ने बेस्ट एक्टिंग के लिए ओटीटी अवॉर्ड से नवाजा था. जी5 पर आई वेबसीरीज सनफ्लावर के लिए उन्हें ये अवॉर्ड मिला था.