कोरोना और ओमिक्रॉन के बाद एक बार फिर बॉलिवुड फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. मेकर्स ने अमिताभ बच्चन से लेकर आलिया भट्ट तक की अपकमिंग फ़िल्मों की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है. अमिताभ बच्चन की फिल्म 'झुंड' (Jundh) 4 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
इसी के साथ कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa2) की रिलीज डेट भी जारी कर दी गई है. पहले 25 मार्च 2022 को ये फिल्म रिलीज होनी थी लेकिन मेकर्स ने अब कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' को 20 मई 2022 के लिए शेड्यूल किया है.
ये भी देखें :फिल्म 'Badhaai Do' का नया गाना 'अटक गया' हुआ रिलीज, राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर का दिखा अलग अंदाज
वहीं, आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. इसके साथ ही ट्रेलर रिलीज की जानकारी भी दी गई है. गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर 4 फरवरी को रिलीज किया जाएगा. संजय लीला भंसाली की इस फिल्म की रिलीज डेट कई बार टलने के बाद आखिरकार इसी महीने 25 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.