बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा (Dia Mirza) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान हुई तकलीफों के बारे में बताया. दीया ने मई 2021 में अपने बेटे अयान आजाद को जन्म दिया था. दीया ने बताया कि अपनी प्रेगनेंसी के पांचवें महीने में उन्हें एक अपेंडिक्स सर्जरी से गुजरना पड़ा था.
दीया ने बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में कहा, 'मेरी प्लेसेंटा में खून का बहाव हो रहा था और डॉक्टर ने कहा कि मुझे आपके बच्चे को बाहर निकालना है, नहीं तो मैं सेप्सिस में चली जाती. यह मेरे और अयान के लिए जानलेवा था और जन्म के 36 घंटे के भीतर बच्चे को सर्जरी से गुजरना पड़ा और फिर जन्म के साढ़े तीन महीने बाद अयान की दूसरी सर्जरी हुई. वह उस समय NICU में था.
दीया ने आगे कहा, 'उसके जन्म होने के ढाई महीने बीत जाने तक मुझे उसे पकड़ने की भी इजाजत नहीं थी. यह सब कोविड की दूसरी लहर के दौरान हुआ था. मुझे हमेशा विश्वास था कि वह मुझे नहीं छोड़ेगा, वह लड़ेगा और जिंदा रहेगा.'
बात वर्क फ्रंट की करें तो दीया जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'धक धक' से वापसी करेंगी. तरुण दुडेजा द्वारा निर्देशित ये फिल्म महिला की सड़क यात्रा पर आधारित है. वहीं फिल्म को एक्ट्रेस तापसी पन्नू प्रोड्यूस कर रही हैं.
ये भी देखें: Amitabh Bachchan Covid 19: फिर कोरोना की चपेट में आए अमिताभ बच्चन, कैसे होगी KBC की शूटिंग?