TV होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) जल्द ही पिता बनने वाले हैं. आदित्य ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी श्वेता की फोटो शेयर की है. जिसमें श्वेता अपना बेबी बंप प्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. आदित्य ने लिखा-श्वेता और मैं ये शेयर करते हुए आभारी और धन्य महसूस कर रहे हैं कि हम जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत कर रहे हैं. हाल ही में आदित्य ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी एक्साइटमेंट शेयर की थी. आदित्य ने इंटरव्यू में अपनी पत्नी श्वेता की प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था. आदित्य ने कहा था - श्वेता और मैं अपने जीवन के इस नए फेज की प्रतीक्षा कर रहे हैं. ये असली लगता है. मुझे हमेशा से बच्चों का शौक रहा है और मैं एक दिन पिता बनना चाहता था. अब श्वेता को और काम करना पड़ सकता है, क्योंकि मैं किसी बच्चे से कम नहीं हूं.
ये भी देखें:दोस्त की शादी में ब्राइडमेड बनीं Shraddha Kapoor, सिंपल ड्रेस में भी बला की लगीं खूबसूरत
आदित्य नारायण ने ये भी कहा 'बहुत जल्द हम सिर्फ अपने परिवार के सदस्यों के साथ गोद भराई करने जा रहे हैं. उन्हें क्या चाहिए बेटी या बेटा तो आदित्य ने कहा- मैं बेटी का स्वागत करना पसंद करूंगा, क्योंकि पिता अपनी बेटियों के सबसे करीब होते हैं' अपने पेरेंट्स के बारे में बात करते हुए आदित्य ने कहा- दोनों उत्साहित हैं कि वो जल्द ही दादा-दादी बन जाएंगे.