एक्टर आदित्य रॉय कपूर तमिल की सुपरहिट फिल्म 'थड़म' (Thadam) के हिंदी रीमेक की शूटिंग जल्द ही शुरू करने वाले हैं. उन्होंने ये फिल्म पिछले साल साइन की थी. पिंकविला की खबर के मुताबिक, आदित्य रॉय कपूर 'द नाइट मैनेजर' और 'थड़म रीमेक' की शूटिंग जनवरी के अंत तक शुरू करेंगे. आदित्य एक साथ कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म से वर्धन केतकर डायरेक्शन के क्षेत्र में डेब्यू करने वाले हैं.
ये भी देखें:Kajol की बहन Tanishaa Mukerji ने सीक्रेट वेडिंग की अफवाहों को किया खारिज
ओरिजिनल तमिल फिल्म 'थड़म' 2019 की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. इसे बहुत पसंद किया गया था. इस फिल्म में आदित्य का किरदार उनके करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण किरदार होने वाला है. ओरिजिनल फिल्म में काम कर चुके एक्टर को इस किरदार के लिए बहुत तारीफ मिली थी. इससे पहले आदित्य रॉय कपूर लूडो, कलंक और ओके जानू में नज़र आए थे.