इंडियन सिनेमा का क्रेज पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहा है. बॉलीवुड का रंग विदेशी क्रिकेटर्स पर भी खूब चढ़ रहा है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आने वाली फिल्म ‘बच्चन पांडे’ (Bachchhan Paandey) के टाइटल ट्रैक पर वेस्ट-इंडीज के ऑलरॉउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) और ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने रील बनाई हैं.
ये भी देखें:Kriti Sanon के साथ रोमांस करते दिखे Akshay Kumar, Bachchhan Paandey का दूसरा गाना रिलीज
वीडियो में ड्वेन को ब्लैक टी-शर्ट में देखा जा सकता है. वो अक्षय के हुक स्टेप्स को कॉपी करते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने लिखा, 'चैंपियन अक्षय को टक्कर देने के लिए रेडी हैं'.
वहीं, डेविड वॉर्नर (David Warner) को भी अक्षय कुमार का हुक स्टेप करते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय से अपनी परफॉर्मेंस के बारे में पूछा है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में अक्षय को टैग करते हुए लिखा, 'मैंने कैसा किया अक्षय कुमार'.