अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्टअवेटेड मूवी 'बच्चन पांडे' (Bachchhan Paandey) का दूसरा गाना 'मेरी जान' (Meri Jaan) रिलीज हो चुका है. ये एक रोमांटिक गाना है, जिसमें अक्षय कुमार एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं.
ये भी देखें:Salman Khan ने 'लव हॉस्टल' के लिए की Bobby Deol को दी बधाई, पोस्ट शेयर कर कही ये बात
गाने को सिंगर बी प्राक (B Prak) ने गाया है, जबकि लिरिक्स जानी ने लिखे हैं. फिल्म 'बच्चन पांडे' होली के मौके पर 18 मार्च को रिलीज हो रही है. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म 'बच्चन पांडे' तमिल फिल्म 'जिगरठंडा' की हिंदी रीमेक है.
फिल्म में अक्षय कुमार एक गैंगस्टर के रोल में नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म में अक्षय उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले गैंगस्टर बच्चन पांडे के रोल में हैं. वहीं, कृति सेनन एक रिपोर्टर का किरदार निभा रही हैं. ट्रेलर में एक्शन, कॉमेडी, मारधाड़ और दमदार डायलॉग्स सुनने को मिले.