तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' (Pushpa The Rise) ने देशभर में कमाल का बिजनेस किया है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. 'पुष्पा: द राइज' की कामयाबी के बाद अब मेकर्स अल्लू अर्जुन की फिल्म 'अला वैकुंटापुरमुलु' का हिंदी वर्जन सिनेमाघरों में रिलीज करने जा रहे हैं.
अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अला वैकुंटापुरमुलु' (Ala Vaikunthapurramuloo Hindi Release) अब हिंदी में 26 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
त्रिविक्रम श्रीनिवास के निर्देशन में बनी ये फिल्म 12 जनवरी, 2020 को तेलुगू में रिलीज हुई थी. 'अला वैंकुटापुर्रामुलू' एक बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी. जिसमें अल्लू अर्जुन के अलावा पूजा हेगड़े, तब्बू, समुथीरकानी भी मुख्य भूमिकाओं में थे.
ये भी देखें : शादी की 21वीं सालगिरह पर Twinkle Khanna ने Akshay Kumar संग शेयर की फोटो, पूछा ये सवाल
कहा जा रहा है कि 'अला वैकुंटापुरमुलु' की हिंदी रिलीज से कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की नींद उड़ गई है. ऐसा इसलिए कि दोनों की अगली फिल्म 'शहजादा' (Shehzada) असल में इसी तेलुगू फिल्म का रीमेक है.