ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) होली के दिन एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. उनके साथ उनकी बेटी आराध्या और पति अभिषेक (Abhishek Bachchan) भी नजर आए. तीनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है . वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आराध्या अपने वेकेंड को लेकर बेहद खुश नजर आ रही हैं. कभी वे मस्ती करती दिख रही हैं तो कभी मां का हाथ पकड़े दिखाई दे रही हैं.
तीनों होली की छुट्टी के लिए बाहर गए हैं. वेकेशन पर निकले अभिषेक बच्चन ने बहन श्वेता की बर्थडे पार्टी भी मिस कर दी. इस दौरान ऐश ने ब्लैक पैंट्स के साथ ब्लैक लॉग कोट कैरी किया थावहीं अभिषेक बच्चन ग्रे स्वेटशर्ट और ट्रैक पैंट में नजर आए. जबकि आराध्या ब्लैक पैंट और स्पोर्ट्स शूज पहने नजर आईं.
ये भी देखें :The kashmir files: बिट्टा कराटे को खूब मिल रहीं गालियां, ऐक्टर चिन्मय बोले- खुश हूं, यही होना चाहिए
इसके साथ इन्होंने वहां मौजूद पैपराजी को हैप्पी होली भी विश किया. अपनी आखिरी फिल्म 'बॉब बिस्वास' के बाद, अभिषेक बच्चन ने अब 'दासवी' की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसमें निम्रत कौर और यामी गौतम भी हैं. वहीं ऐश्वर्या मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन: आई' में नजर आने वाली हैं.