Ajay Devgn Daughter Nysa Devgn Photos Viral: अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devga) ने हाल ही में बॉलिवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी अटैंड की. इस पार्टी में अपने लुक को लेकर न्यासा खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. पार्टी में वो पिंक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में काफी ग्लैमरस लग रही थीं.
न्यासा ने दोस्त वेदांत महाजन और ओरहान( Orhan Awatramani) के साथ पार्टी अटैंड की. उनके दोस्त Orhan ने इंस्टाग्राम पर रिसेप्शन पार्टी की कई सारी फोटोज शेयर की. तस्वीरों में न्यासा अपने दोस्तों के अलावा दुल्हन कनिका और वेदांत के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
ओरहान ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मैं आपके साथ अपना समय बर्बाद करने के लिए एक या दो बार घूमूंगा.' उनकी इस पोस्ट पर जान्हवी कपूर ने लिखा, 'समय बर्बाद करना इतना अच्छा कभी नहीं देखा.'
कनिका कपूर 20 मई को लॉग टाइम बॉयफ्रेंड और लंदन के बिजनेसमैन गौतम हाथीरमानी के साथ शादी के बंधन में बंध गईं.
ये भी देखें : Samantha और Vijay Devarakonda के साथ हुआ हादसा, कश्मीर में 'Kushi' के सेट पर लगी चोट