बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के फैंस के लिए खुशखबरी है. दोनों एक साथ जल्द ही पड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. एक्टर इमरान ने इंस्टा पर एक फोटो शेयर किया है. इसके साथ ही बड़ा अपडेट दिया है कि 90 दशक का पॉपुलर सॉन्ग 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' के रिमेक पर दोनों एक्टर साथ नजर आएंगे.
इमरान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर 'सेल्फी' के सेट से अक्षय के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है. दोनों एक्टर सेम ऑउटफिट में कंधे पर हाथ रखें कैमरे की तरफ पीठ किए नजर आ रहे हैं.
इमरान हाशमी ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ओरिजनल के 28 साल बाद.. नई अनाड़ी के साथ ओजी खिलाड़ी. इस देखने के कारण डांस बंद हो गया. और यह कैसा डांस था. मैंने तब से अपने पैरों पर बर्फ लगाना बंद नहीं किया है.' साथ ही उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'सेल्फी' को हैशटैग किया है.
ये जोड़ी पहली बार साथ में फिल्म 'सेल्फी' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में अक्षय और इमरान के साथ नुसरत भरूचा और डायना पेंटी भी दिखाई देने वाली हैं.
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी हाल ही में एक्टर सैफ अली के बर्थडे के दिन 'सेल्फी' के सेट से एक वीडियो अपलोड किया था. जिसमें वो 'मै खिलाड़ी तू अनाड़ी' गाने पर थिरकते... मस्ती करते नजर आए थे. राज मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म 'सेल्फी', मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' का ऑफिशियल रीमेक है. ये फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें: Jhalak Dikhhla Jaa Season 10: Ali Asgar 'दादी' के कैरेक्टर में करेंगे परफॉर्म