अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) स्टारर राम सेतू (Ram Setu) की शूटिंग पूरी हो चुकी है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट पर हुए जश्न का वीडियो शेयर की है. वीडियो में एक्टर अपनी सेना यानी अपनी टीम से मिलवाते नजर आ रहे हैं.
साथ ही वो कहते हैं कि 'राम सेतू' को बनाने के लिए वानर सेना लगी थी और मेरी फिल्म राम सेतू को बनाने में ये सेना लगी है.' 30 सेकेंड के इस वीडियों में जैकलीन फर्नांडिस से लेकर फिल्म की पूरी टीम केक काटकर सेलिब्रेट कर रही है.
ये भी देखें: Tiku Weds Sheru से कंगना रनौत ने शेयर की लहंगा पहने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तस्वीर, कही ये बात
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि 'यहां एक और अद्भुत प्रोजेक्ट #RamSetu का रैप हो गया है. इस फिल्म के दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा, यह फिर से स्कूल जाने जैसा था. बड़ी मेहनत की है हम सब ने, अब बस आप का प्यार चाहिए.'
फिल्म पूरी हो चुकी है और अब इससे जुड़ा पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू हो जाएगा जिसके बाद ही इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान होगा. अक्षय कुमार की यह फिल्म दिवाली के मौके पर इसी साल रिलीज होने वाली है.