Subramanian Swamy ने Akshay Kumar को भेजा लीगल नोटिस, कहा- 'बॉलीवुड वालों को झूठ बोलने की है बुरी आदत'

Updated : Sep 01, 2022 11:41
|
Editorji News Desk

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) की अपकमिंग फिल्म 'राम सेतु' रिलीज से पहले ही कानूनी पचड़ों में फंस गई है. दरअसल, पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने रविवार को फिल्म 'राम सेतु' को लेकर अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज और फिल्म के निर्माताओं समेत अन्य लोगों को कानूनी नोटिस भेजा है.

खुद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा- मुंबई सिनेमा (या फिर सिन-ए-मा) वालों को झूठ बोलने और गलत जानकारी देने की बुरी आदत है. इसलिए उन्हें बौद्धिक संपदा अधिकार सिखाने के लिए मैंने एडवोकेट सत्य सभरवाल के जरिए राम सेतु की कहानी को बिगाड़ने के लिए अभिनेता अक्षय कुमार (भाटिया) और उनके 8 दूसरे साथियों को कानूनी नोटिस भेजा है.'

क्या कहा गया नोटिस में?

एडवोकेट सत्य सभरवाल ने कानूनी नोटिस में कहा कि मेरे मुवक्किल ने 2007 में, राम सेतु के संरक्षण और सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट के सामने सफलतापूर्वक तर्क दिया था और भारत सरकार के 'सेतुसमुद्रम शिप चैनल' प्रोजेक्ट का विरोध किया था. जिसमें राम सेतु को तोड़ने की बात की गई थी. राम सेतु को हिंदुओं के लिए पवित्र माना जाता है. जिसके बाद 31 अगस्त, 2007 को, सुप्रीम कोर्ट ने राम सेतु को ध्वस्त करने या क्षतिग्रस्त करने की किसी भी योजना के खिलाफ स्थगन आदेश पारित किया था. ये इस आधार पर था कि आस्था और पूजा एक संवैधानिक अधिकार है.

नोटिस में आगे कहा गया कि मेरे मुवक्किल की जानकारी में आया है कि राम सेतु नाम की एक फिल्म बनाई गई है. ये नोटिस फिल्म में राम सेतु के संबंध में तथ्यों के किसी भी झूठे, गलत और दुर्भावनापूर्ण सूचना को रोकने के लिए भेजा जा रहा है. ये भी बताना अहम है कि राम सेतु से संबंधित अदालती कार्यवाही के संबंध में स्क्रिप्ट को मेरे मुवक्किल के साथ साझा किया जाना चाहिए, ताकि तथ्यों के साथ छेड़छाड़ को रोका जा सके. कानूनी नोटिस में यह भी कहा गया है कि इस मुद्दे को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने के प्रयास के लिए, फिल्म के शुरुआती क्रेडिट में अदालतों के माध्यम से सुब्रमण्यम स्वामी के योगदान के बारे में भी बताएं.

 

नोटिस में स्पष्टीकरण और सही चित्रण के लिए स्वामी से सहायता की सलाह

नोटिस में यह भी सलाह दी गई है कि फिल्म की किसी भी सामग्री के संबंध में किसी भी स्पष्टीकरण की स्थिति में, फिल्म निर्माता राम-सेतु और कानूनी कार्यवाही से संबंधित किसी भी दृश्य में सही चित्रण के लिए स्वामी से सहायता ले सकते हैं. साथ ही अंतिम स्क्रिप्ट की एक प्रति साझा कर सकते हैं और मेरे क्लाइंट को रिलीज से पहले फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया जाए ताकि तथ्यों के सटीक चित्रण की जांच की जा सके.

बता दें कि अभिषेक शर्मा ने 'राम सेतु' का निर्देशन किया है. फिल्म में अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरुचा मुख्य भूमिका में हैं. अक्षय कुमार की ये फिल्म रामसेतु पार आधारित है.

ये भी देखें: Priyanka Chopra ने Hollywood में अपने करियर पर की बात, '10 साल बाद, उस तरह के रोल कर रही हूं...' 

legal noticeSubramanian SwamyAkshay KumarRam Setu

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब