Priyanka Chopra journey in hollywood : ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी खास पहचान रखती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, करीब एक दशक तक हॉलीवुड में काम करने के बाद भी प्रियंका को लगता है कि वह नई-नई हैं.
पिंक विला को दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा, 'मैं एक उपलब्धि हासिल करने वाली हूं. मैं कोई ऐसी इंसान हूं जिसका एक लक्ष्य है. मुझे चुनौतियां, विकास और ज्ञान पसंद है. जब आप इन सभी चीजों को जोड़ते हैं और भी बहुत कुछ है जो मैं करना चाहती हूं.
मैंने टॉप फिल्ममेकर्स के साथ काम किया है और मैंने फिल्में की हैं जिस पर मुझे वास्तव में गर्व है. अब मैं एक एक्टर के रूप में हॉलीवुड के काम में भी वही करना चाहती हूं जो इंडिया में किया है.'
अपने हॉलीवुड करियर के बारे में बात करते हुए प्रियंका ने कहा, 'मैं अभी भी (हॉलीवुड में) नयी हूं. यहां 10 साल काम करने के बाद, मैं उस मुकाम पर पहुंच गयी हूं, जहां मैं उस तरह की भूमिकाएं कर रही हूं, जहां मुझे उद्योग के भीतर उस तरह की विश्वसनीयता है, जिसके लिए मैंने वास्तव में कड़ी मेहनत की है, जहां मुझे भरोसा है.'
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा जल्द ही स्पाई थ्रिलर सीरीज 'सिटाडेल' में दिखाई देंगी. उनके पास फरहान अख्तर की बॉलीवुड फिल्म 'जी ले जरा' भी है जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट हैं.
ये भी देखें : Shilpa Shetty और राज कुंद्रा के घर विराजे गणपति, चोट के बाद भी एक्ट्रेस ने किया बप्पा का जबरदस्त स्वागत