बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) के प्रमोशन में बिजी है. फिल्म की रिलीज से पहले हाल ही में अक्षय और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) वाराणसी में फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे हैं. जहां से दोनों की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में गंगा नदी में स्नान करते हुए दिखाई दिए.
इसके बाद वाराणसी में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर को गंगा आरती में शामिल होते देखा गया.अक्षय ने गंगा घाट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो हाथ में पूजा की थाली लिए आरती करते हुए नजर आ रहे हैं.
अक्षय कुमार गंगा आरती के लिए गुलाबी और सफेद सलवार-कुर्ता पहने हुए नजर आए. मानुषी भी अक्षय के आउटफिट के साथ मैचिंग कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. दोनों सेलेब्स की ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
फिल्म 3 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी. फिल्म में अक्षय और मानुषी के अलावा संजय दत्त और सोनू सूद समेत कई कलाकार अहम भूमिका में हैं.
ये भी देखें :Ranbir Kapoor का Visakhapatnam में हुआ शानदार स्वागत, साउथ में करेंगे Brahmastra का प्रमोशन