बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का विशाखापट्टनम पहुंचते ही एयरपोर्ट पर शानदार अंदाज में स्वागत हुआ. एयरपोर्ट पर फैंस ने एक्टर पर फूलों की बारिश कर दी. रणबीर के साथ उनके दोस्त और अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) भी वहां मौजूद थे. इस दौरान रणबीर सफेद कुर्ता पयजामा पहने बड़े ही कूल अंदाज में नजर आए
फैंस ने एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद रणबीर को एक विशाल फूल माला गिफ्ट की. रणबीर कपूर, फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी और एसएस राजामौली (SS Rajamouli ) शहर में उनकी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का प्रमोशन कर रहे हैं.
इस दौरान तीनों ऐतिहासिक सीमाचलम मंदिर में आशीर्वाद लेंगे और एक फिल्म थियेटर में फैंस के साथ मुलाकात करेंगे.
एसएस राजामौली ने दिसंबर, 2021 में हैदराबाद में तेलुगु में फिल्म का पहला मोशन पोस्टर रिलीज किया था.
स्टार स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस, प्राइम फोकस और स्टारलाईट पिक्चर्स द्वारा बनी यह फिल्म 9 सितंबर, 2022 को 5 भाषाओं - हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल और कन्नड़ में रिलीज होगी.
'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. आलिया और रणबीर फिल्म में पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. रणबीर आलिया के अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी भी अहम भूमिकाओं में हैं.
ये भी देखें : Kartik Aaryan ने नहीं बढ़ाई फीस, बोले - प्रमोशन हुआ है, इंक्रीमेंट नहीं