'द कपिल शर्मा शो'( The Kapil Sharma Show) एक बार फिर अपने नए और अनोखे अंदाज में लौट आया है. इस बार शो में नई टीम के साथ कपिल शर्मा (Kapil Sharma) शुरुआत कर रहे हैं. जिसमें कुछ पुराने दमदार कलाकार भी नजर आने वाले हैं, जिसका प्रोमो हाल ही में सोनी टीवी ने जारी किया है. प्रोमो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) मजाकिया अंदाज में अपनी फ्लॉप फिल्मों के लिए कपिल को जिम्मेदार बता रहे हैं.
शेयर किए गए प्रोमो में देखा जा सकता है कि अक्षय और रकुल प्रीत सिंह यहां अपने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'कठपुतली' के प्रोमोशन के लिए पहुंचे. ऐसे में जब कपिल शर्मा, अक्षय कुमार से उनके फिटनेस को लेकर पुछते हैं कि 'पाजी आप हर बर्थडे पर एक साल छोटे कैसे हो जाते हो?' इस पर अक्षय कुमार मजाकिया अंदाज में कहते हैं, 'ये आदमी मेरी हर चीज पर अपनी इतनी नजर लगता है, सब चीजों पर... देखो मेरी फिल्मों पे, पैसों पे नजर डाल दी. अब फिल्में ही नहीं चल रहीं कोई.' ये बात सुनकर सभी हंसने लगते हैं.
बात वर्क फ्रंट की करें तो 10 सितंबर को कपिल शर्मा का शो ऑन एयर हो रहा है. वहीं अक्षय कुमार की फिल्म 'कठपुतली' डरावनी, सस्पेंस और थ्रिल से भरी है, जो दर्शकों को खुब पसंद आ रही है.
ये भी देखें: Rishi Kapoor की जयंती पर वाइफ Neetu kapoor ने पति को किया याद, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर