अक्षय कुमार (Akshay Kumar)ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'बच्चन पांडे' (Bachchan Pandey)की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है. अक्षय ने फिल्म के नए पोस्टर्स शेयर करते हुए रिलीज डेट बताई. अक्षय ने बताया कि 'बच्चन पांडे' इस साल 18 मार्च को रिलीज होगी. ये फिल्म होली के मौके पर आ रही है.
ये भी देखें:Kapil Sharma के शो में शिखर धवन और पृथ्वी शॉ लगाएंगे हंसी के ‘चौके-छक्के’, मशहूर कवि बांधेंगे शो में समा
एक पोस्टर में अक्षय अकेले नजर आ रहे हैं और उन्होंने एक बैग उठाया हुआ है जिसमें बंदूक और हथियार हैं.
वहीं दूसरे पोस्टर में अक्षय एक ट्रक में कुछ गुंडों के साथ बैठे हुए है. सभी के हाथों में हथियार हैं. 'बच्चन पांडे' फिल्म एक गैंगस्टर की स्टोरी पर है. इसमें अक्षय के साथ कीर्ति सेनन, जैकलीन फर्नांडिस, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी और प्रतीक बब्बर हैं. अक्षय जहां फिल्म में गैंगस्टर बने हैं वहीं कृति सेनन एक जर्नलिस्ट का किरदार निभा रही हैं जो अब डायरेक्टर बनना चाहती हैं.