द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)में इस बार का वीकेंड बहुत खास होने वाला है. शनिवार को जाने-माने कवि शैलेश लोढ़ा, पॉपुलर मेरठी, संजय झाला और मुमताज़ नसीम 'कवि स्पेशल एपिसोड' में नजर आएंगे. वहीं रविवार के एपिसोड में मशहूर क्रिकेटर शिखर धवन और पृथ्वी शॉ शो की रौनक बढ़ाएंगे.
ये भी देखें:Preity Zinta ने कराई अपने किचन गार्डन की सैर, फल-सब्जियां उगा रही हैं डिंपल गर्ल
आप भी इस वीकेंड तैयार हो जाइए, एंटरटेनमेंट की डबल डोज के लिए जहां सभी कवि अपना अनुभव बताएंगे और अपनी कविताओं और शायरियों से महफिल की शान बढ़ाएंगे. वहीं रविवार को 'द कपिल शर्मा शो' एक कॉमेडी की पिच में तब्दील हो जाएगा, जहां जाने-माने क्रिकेटर्स शिखर धवन और यूथआइकॉन पृथ्वी शॉ मौजूद होंगे.
इस दौरान ये दोनों क्रिकेटर्स अपनी-अपनी जिंदगियों की गुगली के बारे में चर्चा करने से लेकर फील्ड से जुड़े कुछ अनजाने पलों के बारे में भी बात करेंगे. इसके अलावा मनोरंजन का मजा दोगुना करते हुए इस शो के कलाकार सुदेश लहरी, कृष्णा अभिषेक, चंदन प्रभाकर, रोशेल राव और कीकू शारदा दर्शकों को खूब गुदगुदाएंगे.