अक्षय कुमार (Akshay Kumar)अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna)के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए इस समय मालदीव में हैं. ट्विंकल का बर्थडे 29 दिसंबर को है. लेकिन लगता है अक्षय और ट्विंकल अभी से पार्टी मूड में आ चुके हैं.
ये भी देखें:Salman Khan के साथ Genelia Deshmukh ने किया जबरदस्त डांस, 'भाईजान' के बर्थ-डे का मनाया जश्न
अक्षय मालदीव के रिजॉर्ट में साइकिल पर घूमते नजर आ रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में 'अतरंगी रे' का गाना 'रेत जरा सी' सुनाई दे रहा है. इसके साथ अक्की ने कैप्शन में लिखा- 'जब आपका मंडे, संडे की तरह हो'
ट्विंकल खन्ना ने भी इसी लोकेशन से एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह टहलती नजर आ रही हैं. ट्विंकल ने इसके साथ कैप्शन में लिखा- 'बर्थडे सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है'.
अक्षय और ट्विंकल का वेकेशन मूड फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है.