बॉबी देओल (Bobby Deol) ने हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'लव हॉस्टल' के साथ एक बार फिर अपनी काबिलियत साबित की है. बॉबी देओल की एक्टिंग की फैंस ही नहीं बॉलीवुड एक्टर्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं. दबंग खान यानि सलमान खान (Salman Khan) ने अपने इंस्टाग्राम पर बॉबी देओल को बधाई दी.
ये भी देखें:Prabhas और Saif Ali Khan की फिल्म Adipurush की रिलीज डेट का ऐलान, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
सलमान खान ने लिखा- #LoveHostel में बॉबी आपके प्रदर्शन के बारे में अच्छी बातें सुनाई दे रही हैं, शुभकामनाएं हमेशा और उम्मीद है कि आप बेहतर और बेहतर करते रहेंगे.
इससे पहले सनी देओल ने भी अपने भाई बॉबी देओल के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था. लव हॉस्टल में बॉबी देओल एक नेगेटिव किरदार में नजर आ रहे हैं. उनका रोल काफी दमदार दिखाया गया है. इस फिल्म में विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा भी हैं.