एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हाल ही में रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) पहुंचे, जिसका एक वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में अक्षय बेटी नितारा के साथ गाय को चारा खिलाते दिख रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म सूर्यवंशी का गाना 'मेरे यारा' बज रहा है.बेटी के साथ अक्षय का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नितारा जहां गाय के पास जाने से डर रही हैं. वहीं अपनी बेटी को पकड़ कर उससे गाय से डरने नहीं बल्कि खिलाने के लिए कहते दिखाई दे रहे हैं.
ये भी देखें: Tiger Shroff का लेटेस्ट वर्क-आउट वीडियो वायरल, फिजीक की जमकर तारीफ कर रहे हैं फैंस
इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा, 'मिट्टी की ख़ुशबू, गाय को चारा देना, पेड़ों की ठंडी हवाएं. एक अलग ही ख़ुशी है, अपने बच्चे को यह सब महसूस करवाने में. अब बस कल उसे जंगल में टाइगर भी दिख जाए तो सोने पे सुहागा. बेहद खूबसूरत रणथंभौर नेशनल पार्क में वक्त बिताया. ऐसी बेहतरीन जगहों के लिए ईश्वर का हर दिन शुक्रिया.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार आखिरी बार डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म 'अतरंगी रे' में सारा अली खान और धनुष के साथ नजर आए थे. अक्षय की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो लिस्ट में गोरखा, ओएमजी 2, सेल्फी, रक्षा बंधन, मिशन सिंड्रेला, बच्चन पांडे, पृथ्वीराज और राम सेतु शुमार हैं.