साउथ के सुपरस्टार सूर्या (Suriya) की फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ (Soorarai Pottru) को देश ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी सराहा गया. टीओआई के मुताबिक ‘सोरारई पोटरु’ फिल्म के हिंदी रीमेक में सूर्या का किरदार निभाने के लिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को साइन किया गया है. हालांकि, अभी तक अक्षय कुमार या उनकी टीम की तरफ से इस पर कोई स्टेटमेंट नहीं आया है. वहीं ये भी खबरें सामने आ रही हैं कि में अक्षय कुमार के अपोजिट एक्ट्रेस राधिका मदान नजर आ सकती हैं. वो अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभाती दिख सकती हैं. फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है.
ये भी देखें:Amitabh Bachchan ने बेटे Abhishek को बताया अपना 'उत्तराधिकारी', 'Dasvi' का ट्रेलर देख हुए काफी इम्प्रेस
फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ की कहानी एयर डेक्कन के फाउंडर जीआर गोपीनाथ की जिंदगी पर आधारित थी. जीआर गोपीनाथ वो इंसान हैं, जिन्होंने आम आदमी के लिए हवाई यात्रा को किफायती बनाया था. इस फिल्म में सूर्या शिवकुमार ने गोपीनाथ की भूमिका निभाई थी. फिल्म में उनका अभिनय दर्शकों को काफी पसंद आया और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. इतना ही नहीं, इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी पहचान मिली थी. इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भी नोमिनेट किया गया था.