महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की अपकमिंग फिल्म 'दसवीं’ (Dasvi) के ट्रेलर को देख बेहद खुश हैं. उन्होंने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की एक कविता के जरिए अभिषेक के लिए अपनी फीलिंग शेयर की है. उन्होंने ‘दसवीं’ के ट्रेलर पोस्ट करने के साथ लिखा है 'मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे…जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे....अभिषेक तुम मेरे उत्तराधिकारी हो -बस कह दिया तो कह दिया'.
ये भी देखें:Dasvi Trailer: दसवीं के ट्रेलर में दमदार दिखे अभिषेक बच्चन, देखिए कब और कहां रिलीज होगी फिल्म?
अमिताभ के इस पोस्ट पर अभिषेक ने कमेंट कर अपने पिता के प्रति प्यार जताते हुए रिप्लाई किया, 'लव यू पा, हमेशा और हमेशा के लिए'.
अभिषेक बच्चन फिल्म में एक अशिक्षित नेता का किरदार निभा रहे हैं. जिसका नाम गंगा राम चौधरी है. यामी एक आईपीएस ऑफिसर बनी हैं. जिसका नाम ज्योति देसवाल है. फिल्म 7 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफार्ट नेटफ्लिक्स और जिओ सिनेमा पर भी रिलीज होगी.