एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उनके इस बर्थडे पर उनके पति और एक्टर अक्षय कुमार ने वेकेशन की फोटो शेयर करते हुए एक खूबसूरत कैप्शन लिखा है. अक्षय ने लिखा है- 'तुम्हारा साथ मेरे साथ है, इसलिए जीवन की कठिन परिस्थितियों से पार पा लेना मेरे लिए आसान हो जाता है,जन्मदिन मुबारक हो टीना'
ये भी देखें:Irrfan Khan की आखिरी फिल्म का इंतजार खत्म, जानिए कब कहां होगी रिलीज ?
तो वहीं ट्विंकल ने अपने बर्थडे पर अपने पिता राजेश खन्ना को याद करते हुए अपने बचपन की फोटो शेयर की है. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'वो हमेशा कहते थे कि मैं उनके लिए बेस्ट गिफ्ट हूं. क्योंकि मैं उनके बर्थडे के ही दिन इस दुनिया में आई थी. एक छोटा तारा गैलेक्सी के सबसे बड़े तारे को देख रहा है. ये हमारे साथ का दिन है, अभी भी और हमेशा रहेगा.'
ट्विंकल खन्ना जहां आज अपना 48वां बर्थ-डे मना रही हैं. वहीं, उनके पापा यानि सुपरस्टार राजेश खन्ना की आज 79वीं बर्थ एनिवर्सरी (Rajesh Khanna 79th birth anniversary)है.