लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) की शूटिंग पूरी हो गई है. आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वाराणसी की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैंस को इसकी जानकारी दी. तस्वीरों में आलिया और रणबीर के साथ फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो में वो पूरी टीम के साथ नजर आ रही हैं.
तस्वीरें शेयर करते हुए आलिया ने लिखा - 'हमने 2018 में शूटिंग शुरू की थी. और अब … अंत में .. ब्रह्मास्त्र (पार्ट 1) की शूटिंग पूरी हो गई है. बहुत दिनों से यही कहना चाहती थी- ITS A WRAP!. सिनेमाघरों में मिलते हैं- 09.09.2022
इससे पहले ब्रह्मास्त्र की टीम तीन दिनों के लिए वाराणसी में मौजूद थी, जहां फिल्म के आखिरी शेड्यूल (Brahmastra Schedule end) को खत्म किया गया.
ये भी देखें :Tiger Shroff ने ऐसे पूरा किया रकुल प्रीत का चैलेंज, देखिए क्या है एक्ट्रेस का 'अटैक' चैलेंज
फिल्म 09 सितंबर 2022 को 5 भारतीय भाषाओं - हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी जैसे कई मशहूर सितारे नजर आएंगे.