Alia Bhatt and Ranbir Kapoor in Italy for a vacation: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के हाल ही में रिलीज हुए गाने 'देव देवा' को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है. हाल ही में कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जिसे देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों वेकेशन के लिए यूरोप गए हैं.
रिपोर्ट की मानें तो रणबीर और आलिया एक-दूसरे के साथ कुछ समय बिताने के लिए करीब एक हफ्ते के लिए इटली गए हैं. कहा जा रहा है कि दोनों ब्रह्मास्त्र का प्रमोशन शुरू होने से पहले एक साथ वक्त बिताना चाहते हैं.
बीते कुछ दिनों से दोनों का शेड्यूल काफी बिजी रहा है. आलिया जहां हॉलीवुड में अपनी फिल्म की शूटिंग और डार्लिंग्स के प्रमोशन में बिजी थीं वहीं रणबीर कपूर अपनी फिल्म शमशेरा के प्रमोशन में बिजी थे.
रणबीर और आलिया अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत फेस में कदम रखने जा रहे हैं. जल्द ही दोनों परेंट्स बनने वाले हैं. आलिया ने 27 जून को इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में फैंस को जानकारी दी थी.
हाल ही में दोनों की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का गाना 'देवा-देवा' रिलीज हुआ है. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में आलिया और रणबीर पहली बार एक साथ काम करते नजर आएंगे.
ये भी देखें : Sussanne Khan से शादी को लेकर Arslan Goni ने तोड़ी चुप्पी, पूछा - ये सोर्स कहां से आ रहे हैं?