सुजैन खान (Sussanne Khan) और अर्सलान गोनी ( Arslan Goni ) के प्यार के किस्से काफी समय से चर्चा में बने हुए हैं. अक्सर दोनों एक दूसरे के साथ अक्सर वक्त बिताते हुए नजर आते हैं. इस बीच ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि सुजैन खान और अर्सलान गोनी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी की खबरों पर अब अर्सलान गोनी ने चुप्पी तोड़ी है.
एक्टर अर्सलान ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि वह इस खबर से काफी हैरान हैं. जब उनसे इस बारें में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो अपने निजी जीवन के बारे में बात करना पसंद नहीं है और ये नहीं पता कि, किसने इस बारे में बात की है. ये सोर्स कहां से आ रहे हैं?
एक्टर अर्सलान ने कहा कि वो फिलहाल अपने काम पर फोकस करना चाहते हैं और अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर एक्साइटेड हैं. पर्सनल लाइफ और वर्क लाइफ अच्छी चल रही है. मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में किसी को जवाबदेह नहीं हूं.
अर्सलान बॉलीवुड के एक्टर और मॉडल है. इसके साथ ही वे बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान के बॉयफ्रेंड है. अर्सलान, एली गोनी के भाई हैं जो मशहूर टीवी एक्टर हैं और सलमान खान के शो बिग बॉस का हिस्सा भी रह चुके हैं.
ये भी देखें : Brahmastra: Ranbir Kapoor नए गाने 'Deva Deva' में आग से खेलते नजर आए, दिखाईं अपनी छिपी हुई शक्तियां