एक्टर रणबीर कपूर और उनकी मां नीतू कपूर शुक्रवार को आलिया भट्ट और उनके परिवार के साथ क्रिसमस डिनर पार्टी में शामिल हुए. आलिया की बहन शाहीन ने फैंस के साथ उनके ग्रैंड क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की.
ये भी देखें: '83' फिल्म देखकर Alia Bhatt ने की रणवीर सिंह की जमकर तारीफ, इंस्टाग्राम पर लिखा नोट
इस मौके पर नीतू और उनके बेटे रणबीर दोनों ही ब्लैक आउटफिट में नजर आए. वहीं आलिया स्ट्रैपलेस रेड ड्रेस में दिखीं. शाहीन ने शिमरी ग्रीन ड्रेस वेयर की थी. आलिया की मां सोनी राजदान ने व्हाइट कलर का आउटफिट कैरी किया.
बता दें कि आलिया और रणबीर पिछले काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. उम्मीद है कि साल 2022 में दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. उनके फैंस इस गुड न्यूज को सुनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.