रणवीर सिंह (Ranveer Singh) स्टारर '83' 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. 1983 में टीम इंडिया के क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने पर आधारित इस फिल्म की हर कोई जमकर तारीफ कर रहा है. एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt ) ने भी फिल्म देखने की बाद फिल्म की और खासकर अभिनेता रणवीर सिंह की जमकर तारीफ की है.
आलिया ने फिल्म की तारीफ में खास एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने कहा कि फिल्म देखने के बाद तारीफ के लिए उनके पास शब्द कम पड़ गए हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं क्या कहूं. मतलब क्या हो तुम? एक जीनियस मिक्सचर जो कई फीलिंग्स में लिपटा हुआ है जिसमें हर पल मैजिक होता है. मैंने आपको पहले भी कहा था- आपकी आंखें बदल गई हैं. आपने एक्टिंग नहीं की है, आपने उस किरदार को जिया है. ये नहीं कर सकते. आप बहुत अच्छे हो. कुछ सालों के लिए सो जाओ ताकि हम आपकी ब्रिलिएंस के साथ मैच कर पाएं. एक एक्टर का दूसरे एक्टर के लिए शुक्रिया जो आप हो उसके लिए .पूरी टीम, प्रोड्यूसर्स, एक्टर्स और कोच सभी को शुभकामनाएं. आप सभी ने हिंदी सिनेमा में एक माइलस्टोन क्रिएट करने में योगदान दिया है.’
ये भी देखें : The Kapil Sharma Show पर पहुंची 'RRR' की टीम, Jr NTR और राम चरण ने खूब किया डांस
साथ ही आलिया भट्ट ने फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान की तारीफ करते हुए उनके लिए भी एक स्पेशल पोस्ट लिखा. रणवीर सिंह ने ’83’ में कपिल देव का किरदार निभाया है. वहीं, दीपिका पादुकोण फिल्म में उनकी पत्नी के किरदार में नजर आ रही हैं.