आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जल्द ही फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) में नजर आने वाले हैं. हाल ही में फैमिली के साथ छुट्टियां मना रहे फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर को लंदन में उनके 'रॉकी और रानी' मिल गए. जिनकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
आलिया और रणवीर की तस्वीर शेयर करते हुए करण ने लिखा- मुझे मेरे 'रॉकी और रानी' मिल गए. तस्वीर में आलिया और रणवीर बड़े ही कूल अंदाज में नजर आ रहे हैं.
करण जौहर को लंदन में कई बॉलीवुड सेलेब्स मिल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने करीना कपूर और मनीष मल्होत्रा के साथ तस्वीर शेयर की थी.
आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है. जिसके बाद करण जौहर समेत ने सोशल मीडिया पर आलिया और रणबीर के लिए पोस्ट भी शेयर कर उन्हें मुबारकबाद दी थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया इन दिनों अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन की शूटिंग कर रही हैं. वहीं रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की बात करें तो इस फिल्म में आलिया और रणवीर के अलावा धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. ये फिल्म 10 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Hit : The First Case: राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा रोमांस करते आए नजर, Kitni Haseen Hogi सॉन्ग आउट