बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की अपकमिंग फिल्म शमशेरा (Shamshera) से उनका लुक सामने आया है.YRF ने तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलगू में फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. शमशेरा के इस ऑफिशियल पोस्टर को एक्ट्रेस और रणबीर कपूर की पत्नी आलिया भट्ट (Alia Bhatt ) ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
पोस्टर में बिखरे लंबे बाल और लंबी दाढ़ी और हाथ में एक बड़ा हथियार पकड़े रणबीर काफी सीरियस लुक में दिख रहे हैं. पोस्टर शेयर करते हुए आलिया ने एक मजेदार कैप्शन भी दिया. आलिया ने लिखा, 'अब इसे कहते हैं हॉट मॉर्निंग...मेरा मतलब...गुड मॉर्निंग.' आलिया के पोस्टर पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं.
इससे पहले फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर लीक हो गया था. हालांकि अब ऑफिशयल अनाउंसमेंट हो गई है. फिल्म मे रणबीर के अलावा वाणी कपूर और संजय दत्त नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था.
इस फिल्म को करण मल्होत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं और आदित्य चोपड़ा इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में इस साल 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Shabaash Mithu Trailer OUT: मिताली राज बन तापसी ने लगाए चौके छक्के, लेजेंड्री क्रिकेटर का दिखा स्ट्रगल